सलमान खान का Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम से लेकर शॉकिंग टास्क तक, इस बार मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

0

 


Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस ने दर्शकों को हमेशा से और हर सीजन इंटरटेन करते आया है। बता दें कि ये शो 19 अगस्त को शुरू होने वाला है। इस बार मेकर्स ओटीटी से पहले टीवी पर शो को लेकर आने वाले हैं। वहीं शो की थीम भी रिवील हो गई है। इस बार शो की थीम का नाम ‘रिवाइंड’ है। इसके अपडेट के आने से फैंस के मन में सस्पेंस और भी बढ़ गया है कि इसके कंटेस्टेंट्स कौन- कौन होंगे, और क्या इस बार भी दोगुना मजा मिलेगा।

इस बार फैंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

खबरों के अनुसार शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। इस बार शो के कंटेस्टेंट्स को ऑडियंस नॉमिनेट करेंगी। साथ ही एविक्शन में भी उनका बहुत महत्वपूर्ण रोल देखने को मिलेगा और ये तय है कि शो में इस बार नए ट्विस्ट और ज्यादा एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला हैं।

शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स नाम

बता दें कि शो के कंटेस्टेंट्स का भी नाम सामने आ रहा हैं कि इसमें डेजी शाह, फैसल शेख, तनुश्री दत्ता, विक्रम सिंह चौहान, खुशी दुबे, राम कपूर, राज कुंद्रा, शरद मल्होत्रा, पारस कलनावत, गौरव तनेजा और शशांक व्यास जैसी कई फेमस हस्तियों के नाम शामिल है। लेकिन ये अभी स्पष्ट नहीं है। इसके साथ ही ये तो कंफर्म हो गया है कि शो अगस्त में आने वाला है। जो काफी दिलचस्प होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)